घरेलू औरतें अब कमाएंगी ₹12000 से ₹16000 प्रतिमाह, जानिए ये आसान काम


Work From Home Jobs For Housewives

Work From Home Jobs For Housewives

Work From Home Jobs For Housewives: जैसा कि आप लोगों को पता है की बदलती तेजी से दुनिया में हर घर पर रहकर कमाई करने की अवसर की तलाश कर रहे हैं। खास तौर पर घरेलू औरत जब घर के जिम्मेदारी के साथ कुछ कमाई करना चाहते हैं। तो यह घर पर कार्य करनेके बारे में सोचते हैं जिससे वे घर पर आमदनी कमा सके।

Work From Home Jobs For Housewives

अगर आप घर पर जाकर अच्छे पैसे कमाए करने की सोच रहे हैं तो आपको 10 ऐसे आसन कामों के बारे में बताएंगे जिस घर बैठे आप ₹12000 से लेकर ₹16000 तक के आसानी से कम कर कर कमा सकते हैं।

  1. ऑनलाइन टाइपिंग जॉब
    ऑनलाइन में टाइपिंग स्पीड आती है तो आप ऑनलाइन टाइपिंग जॉब पकड़ सकते हैं। जिसमें आप बेस्ट ऑप्शन है डाटा एंट्री डॉक्यूमेंट टाइपिंग और फॉर्म फिलिंग जिसमें आप हर महीने 12000 से लेकर ₹15000 हर महीने कमा सकते हैं।
  2. घर बैठे पैकिंग का काम
    अगर आप घर बैठे पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो आपके लिए कई कंपनियां घर बैठे कंपनी का कार्य समय में कर सकते हैं। इस काम में आप 10000 से लेकर 16000 रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं।
  3. सिलाई का काम
    सिलाई का काम जिससे आप घरेलू महिलाएं घर बैठ कर सकते हैं इसमें कपड़े सिलने और डिजाइनिंग का शौक है। वह महिलाएं कार्य कर सकते हैं जिसमें महिलाओं को कमाई ₹12000 से लेकर 18000 प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। जिसमें ग्राहकों को कपड़े सिल सकते हैं और फिर प्लेटफार्म के लिए प्रमोट कर सकती है।
  4. Freelancing Work
    Freelancing स्किल के हिसाब से काम कर सकते हैं जिसमें कंटेंट राइटिंग वेब डिजाइनिंग डिजिटल मार्केटिंग डिजाइनिंग का कार्य पकड़ कर वह ₹16000 से लेकर ₹25000 हर महीने कमा सकती हैं।
  1. Customer Service Representative Job Work
    एक कंपनियां आप सभी को हायर करते हैं जिसमें घर बैठे कॉल्स या चैट्स के माध्यम से कस्टमर को संस्थाओं का समाधान करना होता है जिसमें कंपनी की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाती है या काफी सरल काम है जिसमें आपको हर महीने 14000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक की सैलरी दी जाती है।
  2. घर से बनाया प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना
    घर में बनाया प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना या काफी आसान काम है जिसमें आप चाहे कपड़े या कोई भी हो हैंड मेड करने किचन प्रोडक्ट्स आदि। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भेज सकते हैं। जिससे आप हर महीने 15000 से20000 हर महीने कमा सकते हैं।
  3. अपनी पसंद की टॉपिक पर यूट्यूब स्टार्ट करना
    अपनी पसंदीदा टॉपिक यूट्यूब पर प्लेटफार्म पर वीडियो डालकर भी पैसे कमा सकते हैं जी हां आप कुकिंग फिटनेस कोई अन्य टॉपिक पर वीडियो बनाकर हर महीने यूट्यूब से ₹10000 से लेकर ₹20000 कमा सकते हैं।
  4. सबटाइटल लिखने का काम
    सब टाइटल लिखने का कार्य सकते हैं। जिसमें आप फिल्मों में शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री में सब टाइटल लिखने का काम मिलता है जिसमें आप बेसिक लैंग्वेज में हर महीने 10000 से ₹15000 कमा सकते हैं।

Leave a Comment