नमस्कार साथियों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में जैसा कि अब आप सब जानते हैं चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और दूसरी ओर शेयर बाजार भी अपने नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हो चुका है इसी बीच CLSA द्वारा एक नई रिपोर्ट पेश करें जिसके अंतर्गत 54 कंपनियों के शेयरों की एक लिस्ट तैयार थी। इस लिस्ट के तहत यदि कोई शेर आपके पास मौजूद हो तो यह आपका आने वाले समय में बहुत ज्यादा फायदा देते रहेगा।
CLSA द्वारा रिपोर्ट में बताया गया कि मोदी शेयरों में से 90% में बीते 6 महीने में मिलने वाले रिटर्न के मामले में निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है और बाकी शेयरों में भी काफी तेजी से 42% तक की वृद्धि हुई।
क्या कहता है चुनाव का असर
चुनाव के 183 शेरों पर नजर डाले तो चुनाव का सुरूर शेयर बाजार पर भी पिछले महीने से आया हुआ है और कोई भी पार्टी की सत्ता का माहौल बनने से बाजार में तेजी देखी जाएगी। इसमें मोदी के शेयरों में 90% तक ऑलआउट परफॉर्मेंस बड़ी है वही 6 महीने में इसने 50% की तेजी पकड़ी।
इन्हे भी पढ़ें : Sahara India Refund Payment Status Check: सहारा लौटा रहा सबका पैसा, नई लिंक हुई जारी, करें यह छोटा सा काम
CLSA की किसे BUY रेटिंग?
CLSA इंडिया एनालिस्ट्स की और से बेहतरीन PSU सेक्टर में ONGC, NTPC, NHPC, SBI, PFC, IGL और महानगर गैस के खरीददारी के लिए बताया गया है.
2024 में बदलेगा माहौल, होगा बैंक पर फोकस
आज के समय मोदी के शेयरों में काफी तेजी दिख रही है जहां पर चुनाव के नतीजे का असर साफ-साफ नजर आने वाला है। इसमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक 20 पोर्टफोलियो में सम्मिलित है।Company CMP , Mangalam Cement , Ambuja Cements , K C P ,JK Lakshmi Cem आने वाले समय के सबसे तेजी पकड़ने वाले शेयरों में से एक है।