Independence Day Wishes: 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। आज के दिन 15 अगस्त को हमारे देश को आजादी मिली थी और देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मन आ रहा है। लोग इस जश्न को काफी खुशियों और उल्लास से मना रहे हैं। आप अपने दोस्तों या मित्रों को बधाई के संदेश को भेज सकते हैं।अपने करीबियों को आजादी के जश्न का सायरी यह मैसेज भेज सकते हैं। आप नीचे दिए गए संदेशों को स्वतंत्रता दिवस के शुभकामनाएं को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
Happy Independence Day 2024 Wishes
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा, वो भारत देश है मेरा
Happy Independence Day to All
जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
78 वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बधाई
हर देशवासी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
Happy Independence Day 2024 Quotes
सुबह उठते से ही होता है एक नया सवेरा
गाती हैं चिड़ियां और दूर होता है अंधेरा
स्वतंत्रता दिवस का यह दिन है कुछ खास
अंग्रेजों की 200 साल की हुकूमत के आगे दिखता है 78 सालों का विकास
Happy Independence Day 2024
सोचिए, देखिए, समझिए और फिर बोलिए
आजाद भारत में कुछ अच्छा कीजिए
मन में बैर रखने से नहीं बंटते हैं वीरों के मन
स्वतंत्रता दिवस पर दिल में बंद दरवाजों को खोलिए
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपके मन में भी भर जाए वो आग
जिससे आप पूरे करें अपने दिलों के सभी अरमान
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Independence Day 2024 Shayari
गुलामी क्या थी यह हम क्या जानें
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है।
गुलामी क्या है यह तो वही बता सकते हैं,
जिन्होंने आजादी के लिए जान दी है।
Happy Independence Day 2024!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
Happy Independence Day!
फना होने की इजाजत
नहीं ली जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ के की नहीं जाती।
Happy Independence Day!
जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा है,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहां नारा है,
वह भारत देश हमारा है
Happy Independence Day!
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक जान हैं।
Happy Independence Day!